You are currently viewing 5 Important  Example of Computer Output devices List in hindi:
A Samsung laptop computer and a Canon printer alongside a selection of photo paper, taken on June 1, 2011. (Photo by David Caudery/PhotoPlus Magazine/Future via Getty Images)

5 Important Example of Computer Output devices List in hindi:

Spread the love

जानें क्या-क्या उपकरण हैं computer output Devices List में :

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है,जिसके द्वारा गणितीय तथा तार्किक संकिर्याओं को क्रमबद्ध तरीके से हल किया जा सकता है.कंप्यूटर को दिए गए निर्देश इनपुट कहलाते हैं,और जो परिणाम प्राप्त होता है वह आउटपुट कहा जाता है.पहले आर्टिकल में इनपुट devices के बारे में विस्तार से बताया गया है.आज के इस अंक में हम Computer Output Devices list पूर्ण रूप से उदाहरण सहित बताने वाले हैं. (List of Output Appliances):

<strong>Main Ponts</strong>

    Computer Output Devices List:कम्प्यूटर आउटपुट उपकरणों की सूची:

    कंप्यूटर नेटवर्क में प्रयोग होने वाली कुछ मुख्य आउटपुट मशीन (machine)निम्नलिखित हैं:-

    • मॉनीटर(Monitor)
    • स्पीकर(Speaker)
    • प्रिंटर(Printer)
    • स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर(Screen Image Projector)
    • प्लॉटर(Plotter).

    इन पाँच आउटपुट युक्तियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.किस तरह ये परिणाम देते हैं.

    मॉनिटर (Monitor):

    जितने भी आउटपुट (Output) गैजेट्स(Gadgets) हैं उनमें मॉनिटर सबसे मुख्य भाग है.मॉनिटर में दिए गए आंकड़ों,टेक्स्ट,इमेजेज को डिसप्ले कर सकते हैं.यह एक डिस्प्ले यूनिट है.हमारी टीवी स्क्रीन भी एक आउटपुट युक्ति ही है.इसी प्रकार मोबाइल का स्क्रीन भी डिस्प्ले यूनिट है जो आउटपुट device का कार्य करती है.मॉनिटर कंप्यूटर तथा उपयोगकर्ता के बीच ब्रिज का कार्य करता है.कम्प्यूटर में दी गयी समस्त सूचनाओं को प्राप्त करने में इस उपकरण का प्रयोग किया जाता है.मॉनीटर को VDU (Visual Display Unit) भी कहते हैं.

    मॉनिटर (Monitor) के प्रकार(Kinds of monitor)

    computer output devices list की श्रेणी में पहले मॉनिटर के प्रकार के बारे में जानते हैं:-पंचम पीढ़ी (5th Generation) के कम्प्यूटर जो वर्तमान में चल रहे हैं,इनमें मॉनिटर 2 प्रकार के हैं.

    टी एफ टी मॉनीटर (TFT):

    इस प्रकार के मॉनिटर में स्क्रीन सीधी (Flat)होती है.यह उपकरण हल्का तथा पतला होता है.

    TFT Monitor an example of Computer output devices list
    TFT MONITOR

    सी आर टी मॉनिटर (CRT Monitor)

    CRT का फुल फॉर्म होता है:-कैथोड रे ट्यूब(Cathode Ray Tube) .यह टीवी के सिद्धांत पर कार्य करता है.इसमें कैथोड रे ट्यूब लगी होती है.इसमें डिस्प्ले होने वाले चित्र पिक्सल के रूप में बनते हैं.ये मॉनिटर भारी होते हैं.

    CRT MONITOR an output machine
    CRT MONITOR

    Read also:- 10 big input devices of computer network :https://sochbadlonow.com/devices-of-computer-network/

    स्पीकर (SPEAKER):

    स्पीकर भी कंप्यूटर सिस्टम(Computer system) में आउटपुट यूनिट(Output Unit) के तौर पर प्रयोग किया जाता है .CPU में साउंड (sound) कार्ड लगा होने पर स्पीकर के द्वारा संगीत और कोई भी ध्वनि सुन सकते हैं.

    स्पीकर(speaker) output device
    SPEAKER

    प्रिंटर (PRINTER):

    प्रिंटर मशीन (Machine) text document को पेपर पर छापने का काम करता है.यह कंप्यूटर उपकरण में एक प्रमुख आउटपुट यंत्र है.प्रिंटिंग क्वालिटी और प्रिंट करने की गति के आधार पर इसका वर्गीकरण निम्नवत किया गया है:

    • पेज प्रिंटर (PAGE PRINTER)
    • करैक्टर प्रिंटर (CHARACTER PRINTER)
    • लाइन प्रिंटर (LINE PRINTER)
    • लेजर प्रिंटर (LASER PRINTER)
    • इंकजेट(INKJET PRINTER)
    • थर्मल प्रिंटर (THERMAL PRINTER)
    • डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (DOT MATRIX PRINTER)
    • इम्पैक्ट प्रिंटर (IMPACT PRINTER)
    • डेजी व्हील प्रिंटर (DAISY WHEEL PRINTER)
    • नन इम्पैक्ट प्रिंटर(NON IMPACT PRINTER)
    • थर्मल प्रिंटर (THERMAL PRINTER)

    IMAGES OF PRINTERS

    Laser  Printer an output device
    LASER PRINTER

    Inkjet Printer
    INKJET PRINTER


    DOTMATRIX PRINTER AN OUTPUT MACHINE
    DOT MATRIX PRINTER

    LINE PRINTER
    LINE PRINTER

    प्लॉटर (PLOTTER):

    प्लॉटर भी एक आउटपुट (Output) APPLIANCE(युक्ति) है.इस युक्ति (Device) उपयोग चिकित्सा,इंजीनियरिंग, वास्तुविद आदि क्षेत्र में किया जाता है.

    PLOTTER AN OUTPUT DEVICE
    PLOTTER:

    प्रोजेक्टर(PROJECTOR):

    यह भी एक प्रमुख आउटपुट मशीन (Machine) है.इस यंत्र के द्वारा चित्रों को परदे पर दिखाया जा सकता है इसका प्रयोग मुख्यतः बड़ी बैठकों और किसी संस्था के द्वारा प्रशिक्षण देने में भी होता है.निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के समय कार्मिकों को प्रोजेक्टर के द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है.

    प्रोजेक्टर Projector an output device
    . PROHECTOR

    कंप्यूटर नेटवर्किंग में अभी तक हमने इनपुट(input) devices के साथ-साथ computer output machines की पूरी सीरीज(SERIES) का उलेख किया .इसके साथ ही कुछ ऐसे भी यंत्र हैं जो इनपुट (Input) तथा (output) डिवाइस दोनों का काम करते हैं.जैसे:-

    • टच स्क्रीन (Touch Screen)
    • मॉडम(Modem)
    • हेडफोन्स(Headsets)
    • फैक्स (Fax(

    ये भी पढ़े:—https://sochbadlonow.com/chanakya-niti-ki-baten-kya-hain/

    सारांश (CONCLUSION)

    कंप्यूटर की दुनियाँ में दिन-प्रतिदिन नई-नई खोजें हो रही हैं.कम्प्यूटर के आगमन से मानव जाति की दिनचर्या ही बदल गयी है.,सोच में बदलाव आया है .ये सब विज्ञान की प्रगति के कारण संभव हो पाया है.भारत सोने की चिड़िया तो कही जाती है,मगर विज्ञान की खोजों के क्षेत्र में बहुत आगे नहीं रह है इसी का परिणाम है कि हम अभी भी बुलेट ट्रेन,और राफेल जैसे उपकरणों के लिए बाहरी देशों की मदद के रहे हैं.विज्ञान में पीछे रहने का कारण भारत का अंधविश्वास, रूढ़िवाद और सामाजिक ढाँचा रहा है.युवाओं को चाहिए कि वो आधुनिकता के साथ-साथ वैज्ञानिकता के सोच का विकास करें.और रोजगार के क्षेत्र में आगे जाना है तो computer की सामान्य जानकारी रखना जरूरी है.जब सोच बदलेगी तभी समाज भी बदलेगा.

    Ip human

    I am I.P.Human My education is m.sc.physics and PGDJMC I am from Uttarakhand. I am a small blogger

    Leave a Reply